A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

आयुक्त महोदय ने बबेरू समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, विद्यालय व स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

आयुक्त महोदय ने बबेरू समाधान दिवस में सुनीं जनसमस्याएं, विद्यालय व स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

चित्रकूटधाम मण्डल, बाँदा के आयुक्त महोदय ने आज तहसील बबेरू में आयोजित समाधान दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं को गम्भीरता से सुना। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को त्वरित राहत प्रदान की जा सके।

समाधान दिवस के उपरांत आयुक्त महोदय ने राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, बबेरू का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक, अध्यापकगण एवं अन्य स्टाफ उपस्थित मिले। आयुक्त महोदय ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया। भोजन सामग्री की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई, परन्तु विद्यालय की साफ-सफाई, शौचालय और पेयजल व्यवस्था अत्यंत असंतोषजनक पाई गई। इस पर आयुक्त महोदय ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत आयुक्त महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बबेरू का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश उपस्थित रहे। चिकित्सा केन्द्र में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता एवं डॉक्टरों की उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। हालांकि शौचालय के दरवाजे एवं टाइल्स की खराब स्थिति पर सुधार कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिए गये। निरीक्षण में यह भी अवगत कराया गया कि अग्नि सुरक्षा यंत्रों में कुछ तकनीकी कमियाँ हैं तथा सिक्योरिटी गार्ड का अनुबंध समाप्त होने के कारण वर्तमान में सुरक्षा व्यवस्था बाधित है। साथ ही केन्द्र में सफाईकर्मियों एवं एक चीफ फार्मासिस्ट की आवश्यकता है। इन सभी कमियों के शीघ्र निस्तारण हेतु जिला अग्निशमन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए।

आयुक्त महोदय ने निर्देशित किया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार उपलब्ध कराया जाए, अस्पताल कर्मियों का व्यवहार मृदु हो, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प एवं ट्राइसाइकिल की समुचित व्यवस्था हो तथा केन्द्र में भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!