
मकराना :- हॉस्पिटल रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर मकराना में रविवार को अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला सभा ङीङवाणा-कुचामन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष महावीर प्रसाद सीदड ओर सुरेश चोयल कोषाअध्यक्ष विश्वकर्मा मंदिर कुचामन के प्रथम बार मकराना आवागमन पर जांगिड़ समाज मकराना द्वारा माला ओर साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया। श्री विश्वकर्मा मन्दिर विकास समिति मकराना के मिडिया प्रभारी नटवर लाल जांगिड़ ने बताया कि इस अवसर पर समाज बंधुओं ने जिलाध्यक्ष के समक्ष समाज हित में अच्छे से अच्छा कार्य करने ओर समाज सुधार में कुछ परिवर्तन करने की बात कहीं। जिलाध्यक्ष सीदड ने अपने उद्बोधन में नई जिला कार्यकारिणी बनाने ओर समाज को एक जाजम पर लाना शिक्षा ओर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को साथ लेकर विशेष प्रयास करेंगे। इस दौरान कैलाश चन्द जाला,रामेश्वर लाल कंवलेचा, उमाशंकर बोदलिया, अमरचन्द बोदलिया रामकुमार जाला, वेदप्रकाश लदौया, नेमीचंन्द डेरोलिया, प्रमोद डेरोलिया, पुरुषोत्तम जायलवाल, बाबूलाल रोहिलीवाल, गिरीश कुमार रोहिलीवाल,प्रियांशु रोहिलीवाल, नेमीचंद राजोतिया, दीपक राजोतिया श्यामा देवी जायलवाल, मीना राजोतिया, पूनम चन्द बोदलिया, नटवर लाल जांगिड़ उपस्थित रहे।