उत्तर प्रदेशबस्ती

धरना टला,जल्द होगी विधिक कार्यवाही – जिलाधिकारी

✍️अजीत मिश्रा ✍️

बस्ती उत्तर प्रदेश

धरना टला,जल्द होगी विधिक कार्यवाही – जिलाधिकारी

बस्ती-ब्राम्हण की तुलना आतंकवाद से करने वाले गौर ब्लाक के सरकारी शिक्षक विजय पटेल के निलंबन व गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज से समर्थकों के साथ बेमियादी धरने पर बैठने हेतु भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय “सुदामा”जैसे ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच धरने पर बैठे जिलाधिकारी ने तुरंत धरनारत श्री पाण्डेय को वार्ता हेतु आमन्त्रित किया। विजय शंकर त्रिपाठी, वेदप्रकाश त्रिपाठी, संतोष पाठक व विमलेंद्र सिंह सहित सात सदस्यीय टीम के साथ चली करीब आधे घंटे की वार्ता में आज ही निलंबन या गिरफ्तारी हेतु डटे श्री पाण्डेय को जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को जबाब देने हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नोटिस जारी कर दो दिन का समय दिया गया था।जिसके क्रम में यदि शनिवार तक जबाब दिया गया होगा, तो आज डाक से मिल जायेगा अथवा आज पुनः नोटिस जारी किया जाएगा। तत्पश्चात निलंबन की कार्यवाही होगी।श्री पाण्डेय का कहना था कि खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ बर्मा हों या शिक्षक विजय पटेल कहीं न कहीं इनपर त्वरित कार्यवाही न होने के चलते ही ऐसे बयान वीरों की बाढ आ रही है।जिलाधिकारी ने श्री पाण्डेय को आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह कार्यवाही सुनिश्चित हो जायेगी।

तत्पश्चात श्री पाण्डेय ने एक सप्ताह के लिए अपना आन्दोलन स्थगित कर दिया,किन्तु स्पष्ट कर दिया कि यदि ऐसे शिक्षक पर कार्यवाही नहीं हुई तो यह शांत बैठने वाले नहीं हैं । कारण ऐसे बयान हिंदुस्तान में हिंदुओं को बांटने वाला व समाज में नफरत फ़ैलाने वाला है। ऐसे में इस तरह का बयान देश द्रोह की श्रेणी में आता है। यदि ऐसे लोगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो समाज में अराजकता फैलेगी। शिक्षा का स्तर व शिक्षकों की गरिमा घटेगी। हिंदुस्तान में हिंदुओं को बांटने या कमजोर करने के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

मीडिया द्वारा यह सवाल करने पर कि शायद आरोपी शिक्षक ने अपनी ग़लती हेतु माफी मांगी है श्री पाण्डेय ने जबाव देते हुए कहा कि जब बयान मीडिया व शोषल मीडिया के जरिए सार्वजनिक हो चुका है तो माफी भी सार्वजनिक होना चाहिए। रामायण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सीताजी को चोंच मारने वाले जयंत को भगवान श्री राम ने ही माफ किया था न कि शंकर जी या ब्रम्हा जी ने नहीं माफ किया था।ठीक उसी तरह सार्वजनिक टिप्पणी हेतु जनता माफ कर सकती है अधिकारी नहीं। इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ महेंद्र चौहान, राजेश सिंह, विमलेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शक्ती दीप पाठक, संतोष पाठक, विजय शंकर तिवारी,ओम प्रकाश उपाध्याय,वेद प्रकाश तिवारी, राजीव पाण्डेय,दीपक पाण्डेय,चन्द्र प्रकाश तिवारी, नवीन तिवारी,संदीप तिवारी,संजय शुक्ल, विजय शुक्ल, दिवाकर पाण्डेय, जगतबली सिंह,मनोज सिंह, सत्येन्द्र शुक्ल, पंकज त्रिपाठी, प्रमोद तिवारी, अरूणेश पाठक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!