A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

वार्ड-32 में नगर निगम की संपत्ति पर अतिक्रमण! एक हाथ-रेड़े ने मचाई बीमारी और गंदगी की आफत!

सहारनपुर शहर के वार्ड संख्या 32, सक्को वाली मस्जिद के पास की गलि में नगर निगम की ज़मीन पर सालों से खड़ा एक हाथ-रेड़ा अब पूरे मोहल्ले के लिए अभिशाप बन चुका है।

🛑 स्पेशल रिपोर्ट | वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 सहारनपुर से
✍️ रिपोर्ट: एलिक सिंह, संपादक – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़, जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 मो.: 8217554083

🛑 वार्ड-32 में नगर निगम की संपत्ति पर अतिक्रमण! एक हाथ-रेड़े ने मचाई बीमारी और गंदगी की आफत!

सहारनपुर शहर के वार्ड संख्या 32, सक्को वाली मस्जिद के पास की गलि में नगर निगम की ज़मीन पर सालों से खड़ा एक हाथ-रेड़ा अब पूरे मोहल्ले के लिए अभिशाप बन चुका है।

रेड़ा अमजद नामक व्यक्ति का है, जो क्षेत्र में दबंगई के लिए कुख्यात है। मोहल्लेवालों की माने तो जब भी कोई अमजद से यह रेड़ा हटाने की बात करता है, वह धौंस जमाने और गाली-गलौज पर उतर आता है।

स्थानीय लोगों की माने तो इस रेड़े के चलते उस इलाके में कूड़ा-कचरा जमता जा रहा है, जिससे लगातार बदबू, मच्छर और संक्रमण फैलने का खतरा मंडरा रहा है। क्षेत्र में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि ये हाथ-रेड़ा नगर निगम की जमीन पर खड़ा है यानी यह खुला अतिक्रमण है, फिर भी संबंधित विभाग अब तक मौन है।

स्थानीय निवासी कई बार रेड़ा मालिक से खुद हटवाने का आग्रह कर चुके हैं, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। उल्टा इलाके के लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि नगर निगम आखिर किस बात का इंतज़ार कर रहा है? क्या कोई बड़ी बीमारी फैलने के बाद ही कार्रवाई होगी?

👁️‍🗨️ निगम के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक भूमि पर स्थायी या अस्थायी कब्ज़ा नहीं कर सकता। ऐसे में नगर आयुक्त श्री शिपू गिरि और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल एच. बी. गुरुंग से स्थानीय जनता ने अपील की है कि इस मामले में तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जाए

📢 यह खबर एक चेतावनी है प्रशासन के लिए और एक गुहार है उन नागरिकों की जो रोज़ इस गंदगी और खतरे से दो-चार हो रहे हैं।

🗣️ क्या नगर निगम दिखाएगा सख्ती? या फिर अतिक्रमणकारी की हठधर्मिता के आगे फिर झुकेगा सिस्टम?

👉 जुड़े रहिए वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के साथ, हम आपकी हर आवाज़ को बनाएंगे एक मुद्दा!
📞 खबर, सुझाव या शिकायत के लिए संपर्क करें: 8217554083

Back to top button
error: Content is protected !!