
सीकर/रामगढ़ शेखावाटी. अवैध हथियार रखने की मुखबिर की सूचना पर रामगढ़ शेखावाटी पुलिस ने दबीश देकर एक युवक को कस्बे से मण्डावा जाने वाले रोड़ पर ताखलसर मोड़ पर गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। थानाधिकारी पवनसिंह ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने दबीश देकर रामगढ़ से मण्डावा जाने वाले मार्ग पर ताखलसर मोड़ के पास अवैध हथियार पिस्टल के साथ नवीन पुत्र मोहनलाल निवासी ताखलसर को गिरफ्तार किया। आरोपी पिस्टल को कहां से लेकर आया था तथा उसका क्या उपयोग करने वाला था। युवक के साथ उसके साथियों की जानकारी सहित अन्य बिन्दुओं पर पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है।