
:- दिनांक 28 से 30 अप्रैल 2025 कलावधी में श्री गुरु गोविंद सिंहजी स्टेडियम नांदेड़ में महाराष्ट्र कलारीपयट्टु असोशिएशन द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय कलारीपयट्टू अजिंक्यपद स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें स्थानिक पैंथर्स स्पोर्टस अकादेमी के खिलाड़ियों ने चंद्रपुर जिल्हा कलारीपयट्टु असोशिएशन चंद्रपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 3 रौप्य पदक प्राप्त किए. जिसमे सब ज्युनिअर मुली मे कू. वैदेही मंगेश इंगळे ने हाय किक इव्हेंट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रौप्य पदक अपने नाम किया, उसी प्रकार जूनियर ग्रुप में कु. मानसी गजेन्द्रसिंह दरबार ने भी रोमांचक भरे मुकाबले में रौप्य पदक अपने नाम किया उसी प्रकार सब जूनियर लड़कों में पूर्वेश अमित अग्रवाल ने हाय किक में 5 वा स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार सीनियर में मुकेश भीमसेन पाण्डेय ने कोईपोरू फाइटिंग इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रौप्य पदक अपने नाम किया, तथा मेडल प्राप्त सभी खिलाड़ी अब दिनांक ३० मई से २ जून २०२५ तक त्रिवेंद्रम, केलर में होने वाले राष्ट्रीय कलारीपयट्टु अंजिक्यपद स्पर्धा- २०२५ में महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. और उसके बाद खेलो इंडिया यूथ गेम के लिए क्वालिफाई कर सकते है। इस जीत की उपलब्धि पर महाराष्ट्र कलारीपयट्टु असोशिएशन के महासचिव श्री . निलेश वाळिंबे सर तथा चंद्रपुर जिला कलारीपयट्टु असोशिएशन के अध्यक्ष श्री उमेश पंधरे, श्री. मुकेश पाण्डेय श्री. संजय पारधी, श्री. राहुल पुंडलिक श्री. सुमित शुक्ला श्री. राकेश राय, श्री. भूषण देशमुख ने खिलाड़ियों का सत्कार किया सभी खिलाड़ियों अपने जीत का श्रेय अपने माता -पिता और मुख्य एनआयएस कोच श्री मुकेश पाण्डेय, श्री. राहुल पुंडलिक कु. आर्या शेंडे को दिया तथा आगे होने वाली राष्ट्रीय कलारीपयट्टु अंजिक्यपद स्पर्धा के लिए चयन खिलाडियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दिए। उसी प्रकार चंद्रपुर में आते ही पालक वर्ग में श्री.अमित अग्रवाल तथा अन्य पलको से बच्चों का सत्कार किए।