
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के नागरिकों को सस्ता और जल्दी न्याय उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 10 मई शनिवार को व्यवहार न्यायालय पेन्ड्रारोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत का यह आयोजन छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिराजुद्दीन कुरैशी जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जायेगा। लोक अदालत में जिले के विभिन्न प्रकार के मामलों का निराकरण किया जायेगा। इनमें सिविल, दाण्डिक, राजस्व, मोटर वाहन दुर्घटना, श्रम से संबंधित दावों का भी निराकरण किया जायेगा। बैंक, बीमा संबंधी, विद्युत संबंधी मामले, रेलवे ट्रिब्यूनल मामले, दूरभाष डाकतार एवं आयकर से संबंधित मामलों का समाधान किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में संबंधित पक्षकारों को नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं। न्यायधीशों एवं पैरा लीगल वालंटियरस के माध्यम से इस संबंध में जागरूकता अभियान कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। लोक अदालत में प्रकरणों के निपटारे हेतु आवेदन पत्र कई स्तरों पर दिए जा सकते हैं। आवेदन पत्र देने के लिए- छत्तीसगढ उच्च न्यायालय, उच्च न्यायालय विधिक सहायता समिति बिलासपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तालुका विधिक सेवा समिति पेन्ड्रारोड मे मामलों के निपटारों के लिए आवेदन पत्र दे सकते हैं। लोक अदालत का निर्णय भी सिविल न्यायालय की डिक्री के समान ही प्रभावी होता है।