
आज विधानसभा में आयोजित परिवहन एवं यातायात स्थाई समिति की महत्वपूर्ण बैठक में विधानसभा भरथना के सक्रिय और जनहितैषी मा विधायक राघवेंद्र गौतम जी ने यातायात व्यवस्था की खामियों पर गंभीर सवाल उठाए और कई अहम मुद्दों को मजबूती से समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
माननीय विधायक जी ने नियम विरुद्ध संचालित डबल डेकर बसों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए इन्हें यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा बताया और इस पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। साथ ही, ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहनों पर किए जा रहे अवैध चालानों का मामला भी तथ्यों सहित उठाया गया, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए मा० सभापति से सख्त दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की गई।
बैठक में मा परिवहन एवं यातायात मंत्री जी के समक्ष बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर स्थित टोल प्लाजा पर ओवरलोड वाहनों से तय दरों से अधिक अवैध वसूली का मुद्दा भी गंभीरता से उठाया गया। विधायक जी ने इस प्रकार की नियमविरुद्ध गतिविधियों को समाप्त करने के लिए तत्काल प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया और टोल संचालन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग रखी।
इसके अतिरिक्त, कानपुर से इटावा की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को महेवा और बकेवर के अंदर से होकर भेजे जाने का सुझाव भी दिया गया, ताकि इन क्षेत्रों के नागरिकों को भी बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।
पूरी बैठक विधायक जी के प्रखर, तथ्यपूर्ण और जनहितकारी विचारों से प्रभावित रही। सरकार को यातायात व्यवस्था में व्याप्त अनियमितताओं पर जवाबदेह बनाते हुए, प्रदेश के साथ साथ इटावा जनपद और विशेषकर विधानसभा भरथना के हित में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बधाई हो विधानसभा भरथना! यह जनप्रतिनिधित्व का सशक्त उदाहरण है।