
सिद्धार्थनगर। अलीगढ़वा जाने के लिए संगीता और उसके परिवार बांसी तिराहे पर खड़ा हो कर बस का इन्तजार कर रहे थे। तीन घंटे तक इन्तजार करने के बाद भी बस नहीं आने पर संगीता ने प्राइवेट आटो बुक किया । लेकिन ऑटो चालक अधिक किराया मांग रहा था। बस नहीं आने से संगीता कई घंटे से परेशान थी । दोपहर 12: 30 बजे उसने बताया कि पिछले कई घंटे से बस का इन्तजार कर रहे हैं। लेकिन अभी तक बस नहीं आया है। कुछ देर और इंतजार करेंगे । उसके बाद ऑटो बुक करके घर चले जाएंगे।