इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश पर आज दिनांक 7 मई 2025 को नगर पंचायत कार्यालय पुरदिलनगर में विशेष बैठक की गई। विशेष बैठक मुख्य गेट में ताला लगाकर की गई। आपको बताते चलें इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर नगर पंचायत पुरदिलनगर द्वारा विशेष बैठक सुबह 10:30 बजे प्रारंभ हुई बैठक के समय सभी पत्रकारों को बाहर कर दिया गया और अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर बैठक हाल के गेट पर ताला लगा दिया गया। जब विशेष बैठक शाम को समाप्त हुई तो हमारा हाथरस ने सभासदों से बात की तो सभासदों ने बताया कि विशेष बैठक में कुल 17 बिंदुओं पर चर्चा हुई जिसमें से 16 बिंदुओं को स्वीकार कर लिया गया है एक बिंदु पर भविष्य में अमल किया जाएगा।
सभासदों में आरोप लगाया है की विशेष बैठक शुरू होने से पहले 8 सभासदों की मोबाइल बंद करा दिए गए और नगर पंचायत अध्यक्ष के इशारे पर सभासदों की मोबाइल जब्त कर लिए गए और 8 सभासदों की पूरी तलाशी ली गई। सभासदों ने यह भी आरोप लगाया है की बैठक में मिनट बुक की कार्रवाई की कॉपी प्रदान नहीं की गई है। आठ सभासदों का कहना है कि चेयरमैन के द्वारा किया गया शिराष्टाचार में भ्रष्टाचार की जांच होगी
मोहम्मद रजा, मुशीर अहमद, ऋषीकांत, गोरी शंकर, सभा नाज, तहसीन ख़ान,पंकज कुमारा दिवाकर,
ममता देवी
प्रेस नोट
इधर, नगर पंचायत की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि हाइकोर्ट के सभी निर्देशों का बैठक के दौरान पालन किया गया। सभी 17 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में चेयरमैन हर्षकांत कुशवाहा, ईओ संदीप सारस्वत के अतिरिक्त सभी सभासद मौजूद रहे।