A2Z सभी खबर सभी जिले की

तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजार ने 32 वर्ष बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार ने तोड़ा दम 

तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजार ने 32 वर्ष बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार ने तोड़ा दम 

तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजार ने 32 वर्ष बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर बाइक सवार ने तोड़ा दम

 

 

 

 

राठ हमीरपुर में मृतक जाकिर उम्र 32 वर्ष ग्राम कोठा राठ से कटहल लेकर अपनी बाइक से मौदहा मंडी सुबह 5:00 बजे जा रहा था धनौरी के आगे सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजार UP,91,S,9332 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मृतक गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की मदद से राठ चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मृतक जाकिर 32 वर्ष के पिता सय्यदीन ने बताया कि जाकिर के तीन बच्चे हैं दो लड़की एक लड़का बड़ी लड़की की उम्र 5 वर्ष छोटी लड़की की उम्र 3 वर्ष एक लड़का एक वर्ष का है जाकिर सरीला का निवासी है जो सब्जी का काम करता था राठ के ग्राम कोठा से कटहल के बगीचे से कटहल ले कर मौदहा मंडी बेचने जा रहा था तभी स्विफ्ट डिजार वाला रॉन्ग साइड से आकर बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी जो की बाइक सवार अपनी साइड से जा रहा था लेकिन अचानक स्विफ्ट डिजार UP,91,S,9332 वाले ने रॉन्ग साइड आकर आमने सामने से मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार बुरी तरीके से घायल हो गया । घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा

Back to top button
error: Content is protected !!