A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेहरियाणा

थाना कालांवाली पुलिस ने 100.61 ग्राम हेरोईन मामले में असल तस्कर आरोपी को किया काबू

थाना कालांवाली पुलिस ने 100.61 ग्राम हेरोईन मामले में असल तस्कर आरोपी को किया काबू

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

डबवाली 11 मई । नशा मुक्त हरियाणा अभियान में नशा तस्करी के मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान कालांवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित आरोपी कुलदीप सिंह उर्फ कालू पुत्र बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर सिंह निवासी दादु को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल ने बताया कि दिनांक 10.02.2025 को चौकी सिंहपुरा पुलिस ने गांव दादू से महिला निवासी दादू को 100 ग्राम 61 मी.ग्राम हेरोइन सहित काबू कर जेल में बन्द करवाया गया था । जिसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह यह हेरोईन महिला निवासी पक्का शहीदां से लेकर आई थी । जो जांच के दौरान दिनांक 26.03.2025 को एक तस्कर आरोपी महिला निवासी पक्का शहीदां को 5000 रुपये ड्रग मनी सहित काबू करके बंद जेल सिरसा करवाया गया था । आरोपी महिला निवासी पक्का शहीदां ने बताया कि वह और कुलदीप उर्फ कालू मिलकर हेरोइन तस्करी का काम करते हैं । जो इस मामले में वांछित आरोपी कुलदीप उर्फ कालू पुत्र बलविंदर सिंह उर्फ बिंदर सिंह निवासी दादू को काबू किया गया है जो असल तस्कर है । आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा ।

Back to top button
error: Content is protected !!