
बेतुल जिला चिकित्सालय बेतुल मे मरीजों कि नहीं होती सोनोग्राफी ऐसा भी नहीं हे कि जिला चिकित्सालय बेतुल मे सोनोग्राफी मशीन नहीं है सोनोग्राफी मशीन होने के बाद भी जिला चिकित्सालय बेतुल मे मरीज को सोनोग्राफी के लिए प्रायवेट होस्पिटल में जाना पड़ता है या बाहर रिफेयर किया जाता है मरीजों को बताया जाता है इतने बडे चिकित्सालय में सोनोग्राफी करने वाला डाक्टर नहीं हे यह डाक्टर कि कमी दस माह से हे यह होस्पिटल में सिर्फ डिलेवरी महिलाओं कि हर सोनोग्राफी होती हेअन्य किसी भी मरीज कि यह सोनोग्राफी नहीं होती आस्चर्य कि बात हे जिले में पांचों विधायक ओर एक सांसद भाजपा का होने के बाद भी यह जिला चिकित्सालय में एक डाक्टर कि न्युक्ति नही करा पा रहे जिसके कारण गरीब तबके के लोगों को सोनोग्राफी कराने बाहर प्रायवेट में भेजा जाता है जो कि हर किसी के बस कि बात नहीं कि एक हजार रूपए देकर बाहर सोनोग्राफी कराऐ जिले के जनप्रतिनिधि को चाहिए यह जल्दी से सोनोग्राफी मशीन को आपरेट करने वाले डाक्टर का रिक्त पद जल्दी भरा जाए जिला कलेक्टर बेतुल को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए वहीं केन्द्र और राज्य में भाजपा कि सरकार होने के बाद भी डाक्टर कि कमी समझ से परे है
जानकारी के लिए जब हमने बेतुल सी एम एच ओ साहब को फोन लगाया तो उनका कहना था
सी एम एच ओ बेतुल
जिला बेतुल में सोनोग्राफी मशीन तो हएक्षपर उसे आपरेट करने वाला डाक्टर दस माह से पद रिक्त पड़ा है यह फिल्हाल डिलेवरी महिलाओं कि सोनोग्राफी होती है इसकी जानकारी पांचों विधायक को भी हे