
मेरठ: प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को लेकर सड़क पर भिड़े पड़ोसी, गुंडागर्दी और मारपीट CCTV में कैद
मेरठ (उत्तर प्रदेश)।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जबरदस्त विवाद और मारपीट का मामला सामने आया है। मामला इतना बढ़ा कि कार और स्कूटी पर सवार होकर कई गुंडे मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते सड़क पर महिलाओं और पुरुषों के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
🔥 कुत्ते को लेकर शुरू हुआ विवाद, पहुंच गई बात गुंडागर्दी तक
घटना मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की है, जहां एक गली में रहने वाली तूलिका नामक महिला का बेटा वेदांत अपने साथियों के साथ विवादित कुत्ते को लेकर एक पड़ोसी से भिड़ गया। बताया जा रहा है कि यह कुत्ता प्रतिबंधित नस्ल का है, और मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत पहले भी की थी। इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
🚗 गुंडे बुलाकर लाए थे वेदांत, एक पक्ष पर हमला करने का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेदांत कार और स्कूटी से अपने कुछ साथियों को बुलाकर लाया, जिनमें कुछ गुंडों जैसे व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने आते ही दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान न सिर्फ पुरुष, बल्कि महिलाएं भी भिड़ती नजर आईं। गली में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर राहगीर भी सहम गए।
🎥 पूरा घटनाक्रम CCTV में कैद, पुलिस ने दर्ज किया क्रॉस केस
घटना की वीडियो फुटेज पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित पक्ष ने इसका हवाला देते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
📜 प्रतिबंधित कुत्तों पर प्रशासन सख्त, लेकिन पालन नहीं
गौरतलब है कि कई प्रतिबंधित नस्लों जैसे पिटबुल, रॉटवाइलर आदि पर कई जिलों में प्रतिबंध लगाया गया है। नगर निगम और जिला प्रशासन की स्पष्ट गाइडलाइन्स होने के बावजूद लोग खुलेआम इन कुत्तों को पाल रहे हैं, जिससे विवाद और हादसों की आशंका बनी रहती है।
❗ क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग?
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कुत्ता अक्सर गली में खुले घूमता है और डर का माहौल बना रहता है। कई बार शिकायतों के बावजूद पुलिस और नगर निगम ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अब मामला मारपीट और गुंडागर्दी तक पहुंच चुका है, ऐसे में लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट: एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
जिला प्रभारी – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083
📍 मेरठ / सहारनपुर / लखनऊ