
वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार आईपीएल मैच 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। 22 अप्रैल 2025 पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए आईपीएल मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा था। आईपीएल में अभी 17 मुकाबले होने शेष हैं। सरकार और बीसीसीआई एजेंसियों के बीच विस्तृत विचार विमर्श के बाद सोमवार 12 मई को आईपीएल मैच के शेष बचे हुए मुकाबले को फिर से शुरू किए जाने पर सहमति हुई। जानकारी अनुसार यह मैच अब छह निर्धारित स्थानों पर खेले जायेंगे। प्लेऑफ मैचों के स्थानों की घोषणा बाद मे होगी। जानकारी अनुसार दो रविवार को डबल हेडर मतलब एक दिन मे दो मैच होंगे। क्वालीफाई-1 अब 29 मई और क्वालीफायर-2 का मुकाबला 01 जून को होगा। एलिमिनेटर का मैच 30 मई को होगा। बीसीसीआई ने कहा कि वह देश की सेना के समर्पण साहस को सलाम करता है।