A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़नागपुरपेन्ड्रारोड जिला GPM (गौरेला पेंड्रा मरवाही )महाराष्ट्र

गौ•पें•म•जिलें में गोवा व्हिस्की अवैध शराब पकड़ाया

वंदेभारतलाइवटीव न्युज-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। जिले के धनपुर गांव में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्यवाही की गई। आबकारी दल के गोपनीय सूचना मिली जिस पर कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार दल ने आरोपी मुकेश कुमार सोनी के पास से मध्यप्रदेश मे बने गोवा व्हिस्की भी बरामद की। जानकारी अनुसार पकड़ी गई शराब में 94पाव थे। ज्ञात हो कि गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला मध्यप्रदेश की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है, तथा यह दो संभागों से भी जुड़ा हुआ होने के कारण यहां अवैध शराब की खपत हो रही है। अवैध शराब नशीले पदार्थों की समस्या भी दिन पर दिन बढ़ रही है। इसी समस्या को देखते हुए जिले के प्रभारी मंत्री जी जिले के कलेक्टर महोदय जी के साथ शराब दुकानों का औचित्य निरिक्षण करना पड़ा था। प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को न्यायिक रिमांड के बाद जेल भी भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में आबकारी उप निरिक्षक, मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक दल शामिल थी।

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!