A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिला के तीन स्वास्थ्य क्रमियों को स्वास्थ्य मंत्री ने फ्लोरेन्स अवार्ड से किया सम्मानित l

जिला के तीन स्वास्थ्यकर्मियों को स्वास्थ्य मंत्री ने फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से किया सम्मानित

सामुदायिक स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर स्वास्थ्यकर्मियों को किया गया है पुरस्कृत

गया, 14 मई: सामुदायिक स्तर पर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के बेहतर स्वास्थ्यकर्मियों को फ्लोरेंस नाइटेंगल नर्स अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम तथा नर्स शामिल हैं। उत्कृष्ट एवं सराहनीय स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने को लेकर राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को चिन्हित करते हुए फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 मई को अधिवेशन भवन सचिवालय परिसर पटना में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र, एक मेडल और निर्धारित सहयोग राशि 10 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वालों में प्रभावती अस्पताल की नर्स जुही गौरव, इमामगंज प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम पिंकी कुमारी, इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत बीकोपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत कुमार शर्मा शामिल हैं।

चुनौतियों का सामना कर प्रदान कर रहे स्वास्थ्य सेवाएं:
सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद ने फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड पाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए बताया कि जिला के लिए यह एक उपलब्धि है। जिला में सामुदायिक स्तर पर आसानी से चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने में सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों में स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम व नर्स कार्यरत हैं। इससे लोगों को विभिन्न बीमारियों का आसानी से उपचार की सुविधा मिल रही है जिससे लोग स्वस्थ्य और सुरक्षित रहते हैं डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने कहा कि अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी अपनी पूरी कोशिश करें। उनके काम को को देखते हुए भविष्य में उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। चिकित्सा और नर्सिंग से जुड़े पेशे को काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है। यह पेशा चुनौतियों से भी भरा है और जिला के स्वास्थ्यकर्मी सभी चुनौतियों का सामना कर लोगों को अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवा लोगों को दे रहे हैंं। यह पेशा गंभीरता और सामाजिक महत्व वाला है। इसमें मरीजों की देखभाल के साथ समाज की सेवा में एक जीवंत उदाहरण पेश करता है नर्सिंग एक पवित्र सेवा है और इसमें समर्पण और मानवता सर्वोपरि होता है। कहा कि एक स्वस्थ्य नर्सिंग कार्यबल स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की रीढ़ है। जिला में नर्स मरीजों को बीमारी की जटिलताओं और इसके प्रबंधन को लेकर लगातार काम कर रही हैं।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!