
प्रेस नोट
मोक्ष भूमि का नाम गया जी किए जाने के राज्य कैबिनेट के निर्णय पर केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया
बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आभार
अब मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कहेगी.. गया जी
राज्य की एनडीए सरकार ने जनभावना के अनुरूप लिया निर्णय
बिहार के गया का नाम बदलकर गया जी किए जाने के निर्णय का केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने स्वागत किया है। श्री मांझी ने गया जी नाम किए जाने के राज्य कैबिनेट के निर्णय के लिए बिहार के आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का आभार जताया है।
केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अब केवल मैं ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया गया को गया जी के नाम से पुकारेगी। देश की संसद में गया जी का प्रतिनिधित्व करने का सौभाग्य मुझे मिला है इसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं।वैसे एक बात तो साफ़ है कि गया के मैं हमेशा से गया जी ही कहता रहा हूँ चाहे पत्र पत्रिका में कोई प्रकाशन लिखना हो या फिर सोशल मिडिया पर हर जगह मैं गया को गया जी कहकर ही संबोधित करता रहा हूँ।
श्री मांझी ने कहा कि मोक्ष भूमि गया जी को प्राचीन काल से ही सम्मान दिया जाता रहा है। ऐसे में लंबे अरसे से यह मांग उठती रही कि गया कि बजाय नाम को गया जी किया जाए। नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनभावना के अनुरूप निर्णय लिया जिसके लिए वह धन्यवाद के पात्र हैं।
केंद्रीय मंत्री श्री मांझी ने कहा कि गया जी को ये सौभाग्य मिला है की श्रीहरि भगवान विष्णु के चरण यहां दो बार पड़े। गयासुर का वध करने के लिए भगवान विष्णु ने गया जी में अपने चरण रखे थे। विष्णु अवतार प्रभु श्री राम भी माता जानकी के साथ अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान करने गया जी ही पधारे थे। श्री मांझी ने कहा कि हम सबों के लिए ये गौरव का पल है कि अब हम सम्मान से गया जी बुला पाएंगे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़