
स्कार्पियो की फाईल फोटोझारखंड / गोड्डा :
ईसीएल कर्मी भीम मिर्धा बड़ा सिमड़ा निवासी की स्कॉर्पियो चोरी हो गई है। गाड़ी महागामा बाजार पछियारी टोला का रहने वाला उमेश कुमार सिंह चला रहा था। घटना के दिन गाड़ी लेकर मालिक का ससुराल ठाकुरगंगटी गया था। जहां शाम 5 बजे चालक गाड़ी वापस लेकर आया और अपने घर के समीप हर दिन के तरह गाड़ी खड़ा कर चला गया। चालक उमेश कुमार सिंह ने बताया कि दरवाजे के समीप खड़ी व्हाइट कलर की स्कॉर्पियो jh -17 Ac 2533 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। घटना के संबंध में बताया कि हर दिन के तरह बीती रात गाड़ी दरवाजे पर खड़ा कर चले गए। इस दौरान गाड़ी को लॉक भी किया। सुबह करीब 5 बजे मालिक के पास जाने के लिए गाड़ी के पास आकर देखा तो गाड़ी नहीं है। इसके बाद काफी खोजबीन किया। लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका। सीसीटीवी कैमरे में चोरों का तस्वीर कैद हुआ है। जिसमें दिख रहा है कि रात 1:21 बजे हुंडई गाड़ी से कुछ अज्ञात चोर पहुंचे और घटना को अंजाम देकर गाडी केंचुआ चौक के रास्ते ले भागे। इसके बाद घटना की सूचना गाड़ी मालिक को दिया। मालिक ने गाड़ी चोरों को लेकर महागामा थाना पहुंच कर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। गाड़ी चोरी को लेकर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।