मेहरमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
झारखंड / गोड्डा :
जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा मेहरमा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के द्वारा रोकड़ पंजी, अग्रिम पंजी, सेवा पुस्तिका, उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी, लगान पंजी, परिमार्जन पंजी ( करेक्शन रजिस्टर), प्रमाण पत्र निर्गमन पंजी, आगत एवं निर्गत पंजी, राजस्व न्यायालय पंजी, मनरेगा पंजी, प्रधानमंत्री आवास योजना पंजी,बैठक के दौरान उपायुक्त जिशान कमर व अन्य
अभिलेख पंजी आदि का क्रमवार निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, आपूर्ति विभाग सामाजिक सुरक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं के अभिलेखों का अवलोकन किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा मेहरमा प्रखंड के अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में मनरेगा, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, 15 वें वित्त आयोग की योजना, आपूर्ति विभाग की योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित सभी योजनाओं का अद्यतन प्रतिवेदन लिया एवं इन योजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के उपरांत उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में बैठक आहूत की गई। जिसमें अबुआ आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के शीध्र निर्माण हेतु नियमानुसार किस्तों को जारी करने, 60 दिनों से अधिक समय बीत जाने के बावजूद कार्य नहीं करनेवाले लाभुकों का विशेष रूप से जांच करने, उन्हें प्रोत्साहित करने तथा जियो टैग फोटोग्राफ एवं अन्य दस्तावेज को प्राथमिकता के आधार पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपविकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, अपर समाहर्ता प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा आलोक वरण केसरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला नजारत उप समाहर्ता श्रवण राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मेहरमा अविनव कुमार, जिला समन्वयक संजीव कुमार, निशि कुमार सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे।