
रिपोर्टर विनोद कुमार
जनपद- सीतापुर में आंगनबाड़ी घोटाले की परतें खुलने लगीं, वायरल कॉल रिकॉर्डिंग से प्रशासन में हड़कंप♦
सीतापुर: जनपद-सीतापुर में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया में हुए कथित घोटाले को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। ताज़ा घटनाक्रम में विकासखंड गोंदलामऊ की सुपरवाइजर सुधा अग्निहोत्री की एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक आवेदिका के पति से कथित रूप से पैसे की मांग और उच्च अधिकारियों को हिस्सा देने की बातें उजागर हुई हैं।
रिकॉर्डिंग के मुताबिक, बातचीत में परियोजना अधिकारी (CDPO) व जिला कार्यक्रम अधिकारी (DPO), और यहां तक कि इसमें बड़े-बड़े अधिकारियों की संलिप्तता पर संदेह जताया जा रहा है। वायरल ऑडियो में यह भी सुना जा सकता है कि चयन प्रक्रिया में भारी अनियमितता बरती गई और योग्य अभ्यर्थियों को दरकिनार कर पैसों के बल पर चयन की बात स्वीकार की गई।
इस प्रकरण के उजागर होने के बाद जनपद की प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। जिले भर में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता पर जनता के मन में गहरा संदेह उत्पन्न हो गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग ज़ोर पकड़ रही है।
हम अपेक्षा करते हैं कि उत्तर प्रदेश के मा० मुख्यमंत्री जी व शासन स्तर पर इस मामले को गंभीरता से संज्ञान लेकर निष्पक्ष जांच करवाई जाए, ताकि जनता का भरोसा प्रशासनिक व्यवस्था पर बना रहे। दोषी चाहे जितने भी उच्च पद पर क्यों न हो, उन पर कार्रवाई भी जरूरी है और आवेदिकाए भी न्याय की मांग कर रही है।