
✍️अजीत मिश्रा (खोजी)✍️
बस्ती ,उत्तर प्रदेश
।। थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा Tommy HILFIGER कम्पनी के नकली शर्ट बनाने की अवैध फैक्ट्री से नकली शर्ट व कम्पनी का लोगो बरामद किया गया।।
आज प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय के मय पुलिस टीम तथा मैनेजर नेत्रिका कंसंल्टिंग इण्डिया प्रा0लि0 गुणगाँव हरियाणा द्वारा नकली शर्ट बनाने की अवैध फैक्टरी पर छापा मारकर Tommy HILFIGER कम्पनी के कुल-883 पीस नकली शर्ट तथा 3650 पीस नकली कपड़ा का लेवल तथा 1030 पीस नकली कागज का लेवल तथा jack company की एक सिलाई मशीन बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0स0 119/2025 धारा 318(4) भा0न्या0सं0 व 103/104 व्यापार और पण्य वस्तु चिहन् अधिनियम, 1958 व 63 कोपीराइट एक्ट 1957 बनाम 01. शफीउल्लाह पुत्र यादुल्लाह सा0 शंकरपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण
1. शफीउल्लाह पुत्र यादुल्लाह सा0 शंकरपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.प्रभारी निरीक्षक लालगंज शशांक शेखर राय जनपद बस्ती
2. उ0नि0 इन्द्रेश यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
3. हे0का0 सुरेन्द्र यादव थाना लालगंज जनपद बस्ती ।
4. म0का0 सुलेखा राजभर थाना लालगंज जनपद बस्ती।