A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबर

प्रचंड गर्मी में राहगीरों के लिए नहीं छाया-पानी के इंतजाम

प्रचंड गर्मी में राहगीरों के लिए नहीं छाया-पानी के इंतजाम

प्रचंड गर्मी में राहगीरों के लिए नहीं छाया-पानी के इंतजा

 

बांदा। इन दिनों 46 डिग्री पार कर रहे तापमान के बावजूद प्रशासन व पालिका सहित परिवहन निगम ने राहगीरों के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर मटके तो रखवा दिए गए हैं, पर इनमें सुबह एक बार ही पानी भरा जाता है। खत्म होने के बाद खाली पड़े रहते हैं। अभी तक राहगीरों के लिए रैन बसेरा आदि के भी कोई इंतजाम नहीं हैं। तेज धूप में दूर से आने वाले लोग पेड़ की छाव तलाशते हैं।

नगर पालिका व प्रशासन सर्दी के दिनों में तो गरीबों व राहगीरों के लिए रैन बसेरा व अलाव आदि के इंतजाम कराता है, पर प्रचंड गर्मी में कोई इंतजाम नहीं दिख रहे हैं। इस समय जिले में 46 डिग्री से ज्यादा तापमान है। सड़कों पर निकलने वाले राहगीरों की तेज धूप में हालत खराब हो रही है। दूर-दराज से आने वाले यात्रियों व राहगीरों को गर्मी में कुछ पल आराम आदि के लिए अभी तक शहर व कस्बों में कोई इंतजाम नहीं किए जा सके हैं। तहसील, रोडवेज और रेलवे सहित सार्वजनिक स्थलों पर मटके जरूर रखवाए गए हैं। इन मटकों में पानी सिर्फ सुबह ही भरा जाता है। भीषण गर्मी में लोगों का हलक सूखता है। ऐसे में मटकों का पानी दस बजते-बजते खत्म हो जाता है। इसके बाद यह पूरे दिन सूखे पड़े रहते हैं। लोगों को पाउच व बोतल वाला पानी खरीदना पड़ रहा है।

शुभम त्रिपाठी

जिला प्रमुख बांदा

Back to top button
error: Content is protected !!