
कोटा 19 मई। एक परिचित द्वारा उधार – ली गई 13 लाख रुपए की ज्वेलरी हड़पने का मामला सामने आया है। महिला ने मामले की रिपोर्ट भीमगंजमंडी थाने में दर्ज करवाई है। अपनी रिपोर्ट में स्टेशन माला रोड इंदिरा कॉलोनी निवासी ज्योति शर्मा ने बताया कि उसके एक परिचित यश कालरा ने एक साल पहले अपनी मजबूरी बताते हुए उससे ज्वेलरी उधार ली थी। कालरा ने ज्वेलरी को बैंक में गिरवी रखकर लोन उठा लिया था।
ज्योति ने बताया कि कुछ समय बाद उसके कलर से अपनी ज्वेलरी मांगी । लेकिन कालरा ने ज्वेलरी लौटने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद उसने मामले की शिकायत भीमगंजमंडी थाने में दी। लेकिन कई दिनों बाद भी भीमगंज मंडी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने और – मामले में कार्रवाई नहीं करने पर उसने मामले की शिकायत आईजी और शहर – पुलिस अधीक्षक से की।
इसके बाद भीमगंजमंडी पुलिस ने – शनिवार रात को ही मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।ज्योति ने बताया कि कालरा का स्टेशन – रोड पर यश मेडिकल स्टोर है। यह भी – माल रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी में रहता – है। कालरा पर और भी लोगों से पैसे लेने के आरोप हैं।