
दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र के परिवार को चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मिलवाया
मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच, पत्नी को नौकरी सहित त्वरित आर्थिक सहायता का दिलाया भरोसा
सीतापुर
सीतापुर के महोली से दिवंगत दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई को न्याय दिलाने में सोमवार का दिन एक और गवाह बना। ऐप्जा (आल इंडियन प्रेस जर्नलिस्ट एसोसिएशन) के चेयरमैन श्री रवीन्द्र मिश्रा ने मीडिया प्रभारी मोनिका पंडित के साथ दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के परिवार (पत्नी रश्मि बाजपेई, बेटा आराध्य, बेटी अस्मिता एवं राघवेंद्र के माता पिता जी) को मुख्यमंत्री जी से मिलवाकर परिवार को ढांढस बंधाया।
ज्ञातव्य है कि विगत 8मार्च को महोली से दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। पुलिस की हिला हवाली के चलते घटना के खुलासे में एक माह से ज्यादा लग गया। बावजूद इसके पुलिस द्वारा जो मनगढ़ंत खुलासा किया गया वो राघवेंद्र के परिवार सहित किसी के भी गले नहीं उतरा। इस बीच राघवेंद्र के घर जा जाकर सत्तासीन भाजपा सहित तमाम पार्टियों/संगठनों के जन प्रतिनिधि और पदाधिकारी गण आर्थिक सहायता दिलाने, नौकरी दिलाने, मुख्यमंत्री से मिलवाने और घटना की सीबीआई जांच करवाने का आश्वाशन देते रहे। किंतु रहे वही ढाख के तीन पात। तब जाकर रश्मि बाजपेई ने पत्रकार संगठन ऐप्जा से गुहार लगाई। संगठन के चीफ कोऑर्डिनेटर अनुराग सारथी से बात कर न्याय दिलाने का अनुरोध किया। ऐप्जा संगठन की योजनानुसार चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा ने परशुराम जयंती पर 29अप्रैल से एक दिवंगत पत्रकार के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।इस धरने के ऐलान से ही सीतापुर के तत्कालीन एसपी चक्रेश मिश्रा बौखला गए और ऐप्जा के साथियों को धमकाना शुरू कर दिया। इसकी लिखित शिकायत उसी समय मिश्रा ने मा.मुख्यमंत्री से की थी। मुख्यमंत्री जी ने तत्काल उन्हें जिले से हटाकर सीतापुर को नया एसपी देकर राहत दे दी थी।
बहरहाल धरना संपन्न हुआ। दिनभर की जद्दोजहद के बाद नए कप्तान अंकुर अग्रवाल ने धरनास्थल पर पहुंच कर सभी मांगों को पूरा कराने का आश्वाशन दिया। फिलहाल एसआईटी गठित भी कर दी थी। उसके बाद चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाने का आदरणीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया। जिसके फलस्वरूप मुख्यमंत्री जी राघवेंद्र परिवार से मिलकर सभी मांगों पर विचार करने का आश्वाशन देकर आर्थिक सहायता तत्काल दिन के दिन दिलवाने का भरोसा दिलाया। रश्मि बाजपेई के शब्दों में कहें तो अभी तक जिले के सारे जन प्रतिनिधि केवल बरगलाते रहे किंतु चेयरमैन ऐप्जा रवीन्द्र मिश्रा जी ने वह कर दिखाया। उन्होंने संगठन को बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद दिया।