A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,

महेवा दीपेश गौतम वंदे भारत टीवी न्यूज़

  1. शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले,
    वतन पर मरने वालों का वाकी यही निशां होगा।
    महेवा
    इटावा जिले के चकरनगर क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में प्रेमपुरा जो चम्बल का इलाका है वीते कई दिनों से लोगों का हुजूम उमड रहा है, जहां कोई दैवीय चमत्कार नहीं अपितु कैप्टन वीर सिंह यादव का बेटा अमर शहीद हवलदार सूरज यादव ने देश की रक्षा में अपनी शहादत दी।
    . रिजांगला की वह घटना 117 यादव वीर जवानों ने मेजर शैतान सिंह के नेतृत्व में आधुनिक हथियारों से युक्त हजारों चीनी सैनिकों के छक्के छुडाये थे। उस वक्त याद आ गई जब वीर सिंह में वह शौर्य, पराक्रम स्पष्ट झलकता दिखा। जब बेटा के जाने की वेदना टटोली तो देखा कि “.बेटा के जाने के गम से अधिक फक्र इस बात का था राष्ट्र के लिए कुर्वानी दो ”
    . वह कह रहे थे कि “देश की अखण्डता के लिए कहीं जरूरत पडती है तो अपने इन दो बच्चों को भी दे दूंगा”
    . मुझे लगा कि विशुद्ध क्षत्रियों का रक्त यादव में आज भी विद्यमान है। पुत्र के जाने का दुख लोगों को झकजोर देता है, असहज बना देता है। लोग टूट जाते हैं। वह सहज थे सभी से मिल रहे थे हर नागरिक का राष्ट्र के कर्तव्य बोध करा रहे थे।
    . हमारे साथ संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुभाष चंद्र, प्रदेश महासचिव बृजेश यादव, डॉ शिवराज सिंह यादव जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय यादव महासभा, डॉ उमेश यादव, एडवोकेट अनीता यादव, इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह आदि कई दर्जन लोग वहां पहुंच अमर शहीद हवलदार सूरज यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की।
    .
    .
Back to top button
error: Content is protected !!