उत्तर प्रदेशसमाचार

मंगलवार २० मई’२५ की प्रमुख खबरें

✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️ 

🗞️लखनऊ-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ दौरा आज,KNS मेमोरियल हॉस्पिटल की 25वीं वर्षगांठ का आयोजन,25वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में होंगे शामिल,शाम 4:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह,शाम 6:25 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे राजनाथ सिंह।

🗞️लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,KNS मेमोरियल हॉस्पिटल की 25वीं वर्षगांठ का आयोजन,25वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे CM,शाम 5 बजे से समारोह का होगा आयोजन,पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित होगा कार्यक्रम।

🗞️लखनऊ-272 आवंटियों के निरस्त आवंटन पर आज आएगी रिपोर्ट,विरोध के कारण 272 प्लाटों का रद्द हुआ था आवंटन,प्लाटों के निरस्त आवंटन बहाल होने की उम्मीद।

🗞️लखनऊ-अंसल की आवंटियों को आज मिल सकती है राहत,NCLT की अपीलीय कोर्ट आज करेगा सुनवाई,अंसल के आवंटियों के हक़ में फैसला आने की उम्मीद,अंसल के 6 हज़ार आवंटियों को मिल सकती है राहत।

🗞️लखनऊ-गुलजार ट्रेडर्स नाम की दुकान के बेसमेंट में लगी आग ,दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ,फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू,आग से किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई,रकाबगंज सब्जी मंडी के पास की घटना।

🗞️लखनऊ-RTE के तहत बड़े स्कूलों ने नहीं दिए एडमिशन,बीएसए के नोटिस का भी नहीं दिया जवाब,शहर के 80 बड़े स्कूलों ने नहीं दिए ऐडमिशन,मनमानी करने वाले स्कूलों की DM ने बुलाई बैठक,मनमानी करने वाले स्कूलों पर हो सकती कार्रवाई,18 हजार में 12 हज़ार बच्चों को ही मिला प्रवेश,RTE के तहत ग़रीब बच्चों के एडमिशन में कर रहे आनाकानी।

🗞️लखनऊ-मानव संपदा पोर्टल पर छिप नहीं सकेंगी जांच की जानकारी,बेसिक शिक्षा विभाग के खिलाफ चल रही विभागीय जांच,कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ चल रही विभागीय जांच,केस जांच की जानकारी मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करना जरूरी ,महानिदेशक समग्र शिक्षा,राज्य परियोजना निदेशक ने दिए निर्देश।

🗞️कासगंज-सीएम योगी आदित्यनाथ का कासगंज दौरा आज,कासगंज को 724 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात,60 विकास योजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे,नवनिर्मित पुलिस लाइन का सीएम योगी करेंगे उद्घाटन ,सुबह 10.30 बजे से रिजर्व पुलिस लाइन में कार्यक्रम।

🗞️वाराणसी-वाराणसी में संकट मोचन मंदिर के महंत के घर चोरी,लाखों रुपए के गहने और नगद पैसों की हुई चोरी,पुराने नौकर और उसके साथियों पर चोरी की आशंका,मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुटी,घर में लगे कैमरों को खंगालने में जुटी पुलिस।

🗞️सुल्तानपुर -सुल्तानपुर में पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप,बेटी को खोजने के नाम पर 1 लाख मांगने का आरोप,पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार,1 महीने से ज्यादा समय से गायब है पीड़ित की बेटी,दोस्तपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है मामला।

🗞️मेरठ – सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ “बाजार बंद” आज, अवैध निर्माणकर्ता दुकानदारों ने किया बंद का आह्वान,. SC के आदेश पर ध्वस्त किया जाएगा कॉम्प्लेक्स, किशोर वाधवा के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चल रही कार्रवाई, 22 दुकानदारों को प्रतिष्ठान खाली करने के नोटिस मिले , पुलिस को आवास विकास ने FIR दर्ज करने की चिट्ठी भेजी, रेजिडेंशियल कॉलोनी में बनाये गये है व्यापारिक प्रतिष्ठान, शास्त्रीनगर कालोनी में बना दिया गया है “सेन्ट्रल मार्केट”, सेन्ट्रल मार्केट के 5 हजार के अधिक निर्माण अवैध मिले।

🗞️श्रावस्ती- जिले के इकौना क्षेत्र में दुकानदार की लापरवाही उजागर, कंजड़वा गांव में एक्सपायर खाद्य सामग्री का मामला, खाने का सामान भारी मात्रा में दुकान के बाहर फेंके गया, मासूम बच्चों को एक्सपायर सामान बटोरते देखा गया, स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, दुकान में भी एक्सपायर उत्पाद बेचे जाने की आशंका, इकौना थाना क्षेत्र के कंजडवा का मामला।

🗞️रायबरेली- जहरीले जन्तु के काटने से युवक की मौत, परिजनों ने युवक को अस्पताल में किया भर्ती, इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित, भदोखर थाना क्षेत्र के मनहेरू गांव की घटना।

🗞️दिल्ली-कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज का कार्यक्रम, राहुल गांधी कर्नाटक यात्रा पर आज जाएंगे, समर्पण संकल्प रैली में राहुल गांधी होंगे शामिल।

🗞️महाराष्ट्र- महाराष्ट्र में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा, राजभवन में आज शपथ लेंगे छगन भुजबल, NCP के छगन भुजबल मंत्री बनेंगे, छगन भुजबल आज मंत्री पद की शपथ लेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!