
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: महात्मा ज्योतिबा फुले एवं सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म “फुले” को महाराष्ट्र सरकार से टैक्स फ्री किये जाने की मांग की गई है। फिल्म को सभी स्कूल कॉलेज के छात्रों को दिखाई जाए और फिल्म को टैक्स फ्री भी किया जाए ऐसी मांग ओबीसी युवा अधिकार मंच ने की है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाल ही में ओबीसी युवा अधिकार मंच और बलीराजा क्लब नागपुर के द्वारा नागपुर विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए फिल्म “फुले”का विशेष प्रदर्शन भी किया गया था जिसमे लगभग एक सौ पचास छात्र शामिल हुए। ओबीसी अधिकार युवा मंच ने कहा कि फिल्म फुले दंपत्ती के जीवन संघर्ष और वंचितों के लिए उनके द्वारा व्यक्त की गई भावनाओं के बारे में हर किसी को जानना समझना चाहिए। ओबीसी युवा अधिकार मंच ने सरकार और सामाजिक संगठनों से अपील की है कि फिल्म “फुले” सभी कर्मचारियों विद्यार्थियों को अवश्य ही दिखाना चाहिए।