
✍️अजीत मिश्रा(खोजी)✍️
।। बस्ती।।
कूड़े की ढेर मे राधिका यादव नाम की 28वर्षीय महिला की जलाकर की गई हत्या-सूत्र
एक खंडहर में जली हुई हालत में मिला राधिका यादव का शव,क्षेत्र मे मचा हड़कंप। स्थानीय पुलिस, जांच पड़ताल में जुटी,शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेजा।
संतकबीरनगर की निवासिनी बताई जा रही है मृतिका राधिका,मृतिका को जिन्दा जलाकर मारने की हुई जघन्य घटना। सीसीटीवी फुटेज खंगालने मे जुटी स्थानीय पुलिस। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडे बाजार की घटना।
योगी सरकार में नहीं सुरक्षित हैं महिलाएं व बच्चियां।पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडे बाजार में महिला के साथ हुई दरिंदगी । बस्ती जिले में दरिंदों ने महिला को जिंदा जलाया-सूत्र
स्थानीय लोगों ने पुरानी बस्ती पुलिस को दी घटना की सूचना।
पुरानी बस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा ।जनपद में नहीं सुरक्षित हैं महिला व मासूम बच्चियां ।घटनास्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सदर तथा थाना अध्यक्ष सहित फॉरेंसिक टीम भी मौजूद ।
जनपद में आए दिन हो रही है महिलाओं और बच्चियों के साथ घटनाएं ।