
डीडवाना-कुचामन, 20 मई।
विभागीय समन्वय एवं साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर श्री पुखराज सेन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर श्री सेन ने विभागवार फ्लैगशिप योजनाओं, जिले में पेयजल आपूर्ति, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्था, सम्पर्क पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को पेयजल व विद्युत आपूर्ति से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जिले में बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत चिकित्सा अधिकारियों व उपखंड अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों पर लू व तापघात से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने जिले में खाद्य सुरक्षा के तहत प्राप्त आवेदनों की स्थिति एवं नये नाम जोड़ने की प्रगति की समीक्षा कर आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने बैठक में दीनदयाल गरीबी मुक्त योजना सहित फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्य प्रगति सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर सभी परिवादों का समयबद्ध रूप से गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद,अतिरिक्त जिला कलक्टर महेंद्र कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी, नगर परिषद आयुक्त भगवान सिंह, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफआर मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सुनील मानवतल, जिला रसद अधिकारी उपेंद्र ढाका सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे तथा सभी उपखंड एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
