
बकेवर।
महेवा विकास खंड के मडौली ग्राम पंचायत के चकरनगर मार्ग पर वन रेंज के समीपवर्ती बने सामुदायिक शौचालय के आसपास अराजक तत्वों का बड़े पैमाने पर आना जाना लगा रहता है जिसके चलते स्थानीय लोग परेशान है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि केयरटेकर शौचालय पर समय से ड्यूटी न देने के चलते अराजक तत्वों का ज्यादा बोलवाला है।
महेवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत मडौली ग्राम पंचायत क्षेत्र के वन क्षेत्र के समीपवर्ती सामुदायिक शौचालय के आस पास अराजक तत्वों का बड़े पैमाने पर जमघट लगा रहता है जिसके चलते आसपास के दुकानदार सहित अन्य लोग परेशान है आस पास के समीपवर्ती के लोगों का आरोप है कि शौचालय पर तैनात केयरटेकर शौचालय पर अपनी ड्यूटी नहीं देता है फर्जी तौर पर रजिस्टर पर साइन कर ड्यूटी की जा रही है।
मौके पर जाकर देखा गया है कि शौचालय के पीछे मादक पदार्थ सहित इंजेक्शन की खाली सीरेन्ज पड़ी थी आये दिन नशा करने वाले अराजक तत्व नशा करते है जिससें लोग परेशान है।