A2Z सभी खबर सभी जिले की

ऑपरेशन कन्विक्शन” में बड़ी सफलता: फिरोजाबाद में दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास व भारी जुर्माने की सजा

“ऑपरेशन कन्विक्शन” में बड़ी सफलता: फिरोजाबाद में दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास व भारी जुर्माने की सजा

फिरोजाबाद जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के तहत बड़ी सफलता मिली है।
थाना फरिहा पर दर्ज एक मामले में अभियुक्त रवीन्द्र और गिरन्द्र को माननीय स्पेशल एससी/एसटी कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए आजिवन कारावास और दो-दो लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

यह मामला थाना फरिहा के मु0अ0सं0 173/2013 के तहत, धारा 147, 302, 149, 201 भादवि एवं 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से संबंधित है।
अभियुक्त रवीन्द्र पुत्र दलवीर सिंह निवासी ग्राम कोड़र थाना फरिहा और गिरन्द्र पुत्र नौबत सिंह निवासी सीतापुर थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी को आजीवन कारावास और भारी जुर्माने की सजा सुनाई गई।

[विशेष योगदान] इस महत्वपूर्ण मुकदमे में अभियोजन पक्ष के वकील श्री नरेन्द्र सिंह सोलंकी और कोर्ट पैरोकार अजय कुमार सिंह का विशेष योगदान रहा, जिनकी मेहनत से अपराधियों को सजा दिलाई जा सकी।

[अधिकारियों का बयान] वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद ने कहा कि “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि प्रदेश में अपराधमुक्त वातावरण बनाया जा सके।

Back to top button
error: Content is protected !!