
जिला ब्यूरो चीफ सुखदेव आजाद
जिला जांजगीर चांपा
दिनांक 19.05.2025 को करीबन 06.45 बजे शाम को प्रार्थी फल खरीदनें के लिए नया बस स्टैण्ड चांपा तरफ गया था कि अपने दोस्त के साथ बातचीत कर रहा था उसी समय आरोपी रोहित सोनी निवासी शंकर नगर चॉपा बोलनें लगा कि 10-15 दिन पहले मुझे अश्लील गलौच क्यों किये थे कहकर उसे अश्लील गाली गलौच देते हुए हत्या करने कि नियत से मो.सा. के डिक्की से चाकू निकालकर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाया कि सूचना रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/2025 धारा 296,109 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विजय पाण्डे IPS पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा के निर्देशन में आरोपी की थाना चांपा पुलिस द्वारा आरोपी रोहित सोनी निवासी शंकर नगर चांपा को पकड़ा जिसको अति. पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अपने मेमोरेण्डम कथन मे दिनांक घटना को घटना कारित करना जुर्म स्वीकार किये जाने पर घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया जाकर आरोपी को विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी चांपा, उप निरी बी.एस. लकडा, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आर. माखन साहू, मुद्रिका दुबे, भूपेंद्र गोस्वामी, विरेश सिंह का सराहनीय योगदन रहा।