
परिवार का पालनहार छिन गया, कैसे होगी परवरिश
झारखंड / गोड्डा :
जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मारखन में एक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त मामले में सरौनी से गोड्डा की तरफ आ रहे सीमेंट लोड ट्रक ने 35 वर्षीय इलियास अंसारी को कुचल दिया। वहीं घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इलियास अपने घर के पास ही सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं इस सड़क हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया परंतु ट्रक का उपचालक भागने में असफल रहा और आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दिया जिससे वह घायल हो गया और उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं घायल उपचालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।

बताया गया कि मृतक इलियास मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी नुरजान बीबी, तीन बेटियां और दो बेटे छोड़ गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दी जिसके बाद थाना प्रभारी आनंद साहा मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि ट्रक का चालक मौके से फरार है जिसे तलाशा जा रहा है फिलवक्त ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, सदर अस्पताल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की ओर से परिजनों को सांत्वना दिया गया है।