चिकित्सा प्रभारी ने दी नशा छोड़ने और पौष्टिक आहार लेने की सलाह
झारखंड / गोड्डा :
यक्ष्मा मरीज की जांच करते स्वास्थ्य कर्मी
जिले के पथरगामा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी से ग्रसित एक मरीज को भर्ती किया गया। मरीज की पहचान चिलकारा निवासी संजय दास के पुत्र चूटर दास के रूप में हुई है। स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन द्वारा मरीज की सभी आवश्यक जांचें की गईं, जिसमें टीबी की पुष्टि होने के बाद उसे तुरंत इलाज में ले लिया गया।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. मोहन पासवान ने मरीज को उचित इलाज देने के साथ-साथ नशा से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि टीबी के मरीज को समय पर दवाएं लेने के साथ-साथ संतुलित और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए, जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे और मरीज जल्दी स्वस्थ हो सके। स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टीबी के मरीजों के लिए नियमित निगरानी एवं फॉलोअप की भी व्यवस्था की गई है, ताकि इलाज में किसी प्रकार की रुकावट न आए।