उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

आयुष्मान के लाभार्थियों को सुगमता से योजना का लाभ उपलब्ध कराएं- जिलाधिकारी

अंबेडकरनगर जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जनपद स्तरीय जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत चयनित प्राइवेट अस्पतालों द्वारा किए गए इलाज के भुगतान में आ रहे अवरोध/आपत्तियों के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सालयों के आईएसए (Implementation support agency) के द्वारा अस्वीकृत किए गए मरीजों के इलाज के दावों के आवेदनों को पुनः जनपद स्तरीय जिला शिकायत निवारण समिति के समक्ष रखा गया। जिस पर समिति द्वारा आई एस ए को नियमानुसार दावों में प्राप्त त्रुटियों को दूर कराकर प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना से आच्छादित सभी चिकित्सालयों में डबल लॉक का शिकायत बॉक्स लगाने तथा उस पर ‘आयुष्मान से संबंधित शिकायत बॉक्स’ पोस्टर लगाने के निर्देश दिए। जिसमें कोई भी व्यक्ति चिकित्सालय में आयुष्मान योजना से संबंधित कोई समस्या की शिकायत का पत्र डाल सकता है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना से आच्छादित सभी चिकित्सालयों में आयुष्मान के लाभार्थियों को सुगमता से योजना का लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी सहित समिति के अन्य सदस्य एवं संबंधित चिकित्सालयों के प्रतिनिधि व आईएसए से संबंधित जिला समन्वयक आदि उपस्थित रहे।

ANGAD YADAV AMBEDKAR NAGAR UP

🌺 🌺जिला - हेड / संपादक / 🗞️/अंबेडकर नगर / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर 🎥 उत्तर प्रदेश 🌺🌺
Back to top button
error: Content is protected !!