
महेवा
दीपेश गौतम वंदे भारत टीवी न्यूज़
विकास खंड क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत पुरावली के दो नवयुवकों की गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के धोलका में सड़क दुर्घटना में निधन होने से गांव में शोक की लहर दौड़
गई दोनों युवकों का वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया तथा शवों को लेकर परिजन गांव की ओर चल दिए।
शुक्रवार को यमुना घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा ।
दोनों युवक अविवाहित थे।
युवकों के साथ कृषि विभाग में काम करने गांव के ही कमल राजपूत ने बताया कि गांव निवासी अनमोल शुक्ला पुत्र संजीव शुक्ला उम्र करीब 24 वर्ष तथा सादाब खान पुत्र निजामुद्दीन खान उम्र करीब 23 वर्ष गुजरात के अहमदाबाद में कृषि विभाग में काम करते थे गुरुवार की दोपहर में दोनों लोग बाइक से जा रहे थे पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घटना स्थल पर ही मृत हो गए गांव में सूचना आने पर घरों में कोहराम मच गया तथा परिजन शव लेने को रवाना हो गए ।
शव शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक गांव में शव आने की संभावना है तथा अंतिम संस्कार यमुना घाट पर होगा।
युवकों के निधन पर प्रधान नबाब सिंह राजपूत , सहकारी संघ अध्यक्ष राजीव चौधरी , क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन पांडेय , राजू दीक्षित ,ऋषि चतुर्वेदी ,समाज सेवी विमल राजपूत ,कल्लू सविता आदि ने शोक व्यक्त किया है।