A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी-जिला प्रशासन की पहल आर्मी भरती को लेकर 31 मई को होगी निःशुल्क कार्यशाला

समाचार
जिला प्रशासन की पहल

आर्मी भर्ती को लेकर 31 मई को होगी निःशुल्क कार्यशाला

सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय, सिहावा में

धमतरी 25 मई 2025/
नगरी विकासखंड के सुखराम नागे शासकीय महाविद्यालय सिहावा में आर्मी भर्ती को लेकर 31 मई 2025 सुबह 10 बजे से निःशुल्क कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। भारतीय सशस्त्र सेना के बेड़े में शामिल होकर देश सेवा के साथ-साथ बेहतर कैरियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए धमतरी जिला प्रशासन की ओर से नवयुवक-युवतियों के लिए उत्कृष्ट कदम उठाया जा रहा है, जिसमें धमतरी जिला के सभी ब्लॉकों में निःशुल्क कार्यशाला किया जाना तय है। संबंधित ब्लॉकों के युवक-युवतीयां जो कि अभी वर्तमान में व निकट भविष्य में भारतीय सेना में शामिल होने को इच्छुक है, वह इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाने का प्रयास करें।
भारतीय सेना, अग्निवीर (जल,थल,नभ) प्रादेशिक सेना व आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा आयोजित होेने वाले बस्तर फायटर, भारतीय रिज़र्व बटालियन, राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल, आबकारी आरक्षक तथा आरपीएफ, आरपीएसएफ के सभी अभ्यर्थी आवश्यक रूप से शामिल होने की कोशिश करें।
नगरी ब्लॉक के पूर्व यह निःशुल्क कार्यशाला शासकीय कन्या नारायण राव मेघावाले कॉलेज धमतरी में आयोजित किया गया था, जिसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी भाग लिये थे, जिससे उन्होंने अपने आने वाले समय में कैरियर से संबंध में उचित मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता (फिजिकल), चिकित्सा परीक्षण (मेडिकल) की तैयारी एवं दस्तावेज के बारें में विस्तार पूर्वक बताया जायेगा यह कार्यशाला उन युवक-युवतियों के लिए बहुत ही उपयोगी एवं सार्थक होगी जो भारतीय सेना में चयनीत होना चाहते हैं।
कार्यशाला में भारतीय सेना के अलग-अलग पदों की तैयारी किस प्रकार करें, कौन सी पुस्तक पढ़ें व फिजिकल, मेडिकल व साक्षात्कार की तैयारी किस प्रकार से करें इसकी पूर्ण जानकारी दी जावेगी।
इस कार्यशाला में अग्निवीर (जल,थल,नभ) प्रादेशिक सेना, छत्तीसगढ़ पुलिस, वन रक्षक, आबकारी विभाग, के लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहें है उन युवाओं के लिए लिखित परीक्षा संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जावेगी, जिससे सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा की तैयारी करने में भरपूर मदद मिलेगा।
जिला प्रशासन के द्वारा इस कार्यशाला में अधिक से अधिक युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया गया है।
आपके सपने साकार होने तक धमतरी जिला प्रशासन आपके साथ है,,,,
धमतरी जिला प्रशासन की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण जिसका ध्येय:-
घर किसी भी जहाँँ में हो
हर घर मे एक जवान हो, हर दिल में हिन्दुस्तान हो।

ब्यूरो चीफ
Vandebharatlivetvnews
Dhamtari C.G.

CHANDRABHAN YADAW

BUREAU CHIEFVANDE BHARAT LIVE TV NEWS DISTT - DHAMTARI CHHATTISGARHCO. NO. 9907889655
Back to top button
error: Content is protected !!