
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि तेतुलमारी क्षेत्र में दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है कोयला का अवैध कारोबार , डंके की चोट पर सिंह, पासी,चौहान ओर यादव सुरंग बनाकर चला रहे है कोयला का अवैध माइनिंग नहीं थम रहा कोयला का अवैध कारोबार, वही दूसरी ओर कोढ़ीया हॉस्पिटल के पीछे बाउंड्री वॉल में दिन के उजाले में अवैध कारोबार जारी है बड़ी गाड़ियां में अवैध कोयला लोड कर रात में भट्टे ओर मंडियों में भेजा रहा है ओर इस अवैध कारोबार में संलिप्त ( मुखिया) का नाम सामने आ रहा है लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई तक नहीं हो रहा है आश्चर्य की यह बात है कि सीआईएफ और पुलिस उस रस्ते से आना जाना भी करते है लेकिन फिर भी नहीं हो रहा कोई कार्रवाई, और ऐसे ऐसे कोयला तस्करों के वजह से ही जहां ताहा सुरंग बनाकर अवैध कारोबार करते है जिसके वजह से भू धसान होती है और बड़ी बड़ी दुर्घटना घटती है औरपॉप ऐसे कोयला तस्करों के वजह से ही थाना प्रभारी महोदय ओर धनबाद के एस एस पी महोदय का छवि धूमिल होता है आपसे अनुरोध है कि अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेंगे ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके ।