A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेजबलपुरताज़ा खबरमध्यप्रदेशव्यापारस्थानीय समाचार

कहीं 50 तो कहीं 100 रुपये बोतल पर वसूल रहे थे अधिक पढ़ें पूरी खबर…!

21 शराब दुकानों में पकड़ी गई लूट लाखों-करोड़ों में अब चलेगा कार्यवाही का हंटर

जबलपुर से जिला ब्यूरो चीफ राहुल सेन की रिपोर्ट/जिला प्रशासन की गोपनीय कार्रवाही से शराब दुकान संचालकों द्वारा एमआरपी से अधिक पर बेची जा रही शराब की लूट का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में कलेक्टर दीपक सक्सेना के आदेश पर पटवारियों की 6 टीमों ने शहर की दुकानों पर छापा मारा था। इन दुकानों पर पटवारी ग्राहक पर शराब खरीदने गए। जिसमें शराब खरीदने के बाद ऑनलाइन पेमेंट किया गया। सभी दुकानों में शराब की बोतल में मुद्रित कीमत से सौ-सौ रूपए अधिक भुगतान लिया गया। छापा दल ने इस दौरान वीडियो भी बनाया है। प्रशासनिक टीम के द्वारा की गई इस कार्रवाई का जांच प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया है, जहां से अब शराब लायसेंसियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सकेगी।

 

इन पर हुई कार्रवाही

1-धनवंतरीनगर शराब दुकान पर पटवारी दीपक द्विवेदी ने छापा मारा, जहां देशी में 4 रूपए और अग्रेजी शराब में 80 रूपए अधिक वसूल किया जा रहा था।

2-सेठी नगर शराब दुकान में पटवारी प्रभात परौहा ने छापा मारा, जहां अग्रेजी शराब में 100 और देसी शराब में 10 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

3-शारदा चौक शराब दुकान में पटवारी नीरज कुररिया ने जांच की तो पाया कि यहां देशी मदिरा में 15 और अग्रेजी शराब में 61 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

4-गोरखपुर में फ्लाईओवर के पास शराब दुकान में पटवारी क्षितिज मांझी, शरद दुबे और पुष्पेन्द्र अहिरवार ने छापा मारा। यहां देसी मदिरा में 20 और अंग्रेजी शराब में 60 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

5-कटंगा शराब दुकान में पटवारी क्षितिज मांझी, शरद दुबे और पुष्पेन्द्र अहिरवार ने छापा मारा। यहां देशी शराब में 15 और अंग्रेजी शराब में 60 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

 

23 मई को इन दुुकानों में हुई कार्रवाई

1-व्हीकल मोड़ शराब दुकान- तय दर पर शराब विक्रय की जा रही थी।

2- रांझी मेन रोड शराब दुकान- अग्रेजी शराब में 20 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

3- बड़ा पत्थर शराब दुकान- अग्रेजी शराब में 26 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

4- महावीर कम्पाउंड सदर- अग्रेजी शराब में 30 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

5- मोहनिया शराब दुकान- अग्रेजी शराब में 20 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

6- ओमती शराब दुकान- अग्रेजी शराब में 20 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

7- दीनदयाल चौक शराब दुकान- अग्रेजी शराब में 60 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

8- बिलहरी शराब दुकान- अग्रेजी शराब में 30 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

 

24 मई को इन दुकानों में कार्रवाही

1- रानीताल शराब दुकान- अंग्रेजी में 60 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

2- चंडालभाटा शराब दुकान- अंग्रेजी में 20 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

3- दमोहनाका शराब दुकान- अंग्रेजी में 50 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

4- दीनदयाल शराब दुकान- अंग्रेजी में 74 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

5- बल्देवबाग शराब दुकान- अंग्रेजी में 49 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

6- चेरीताल शराब दुकान- अंग्रेजी में 70 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

7 – कटंगी बायपास शराब दुकान- अंग्रेजी में 49 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

8- कटंगी बायपास चुंगी शराब दुकान- अंग्रेजी में 99 रूपए अधिक लिए जा रहे थे।

Back to top button
error: Content is protected !!