
Press Release 1.6.25
आज जेरिएट्रिक क्लीनिक का आयोजन आई एम ए भवन बिसार तालाब गया जी में डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।कुल मरीजों की संख्या 90 . उपस्थित डाक्टर डा विजय कुमार करण (शिशु रोग विशेषज्ञ), डा चन्द्रकिरण (फिजिशियन), डा एम अशद (फिजिशियन), डा अंजुला (चर्म रोग विशेषज्ञ),डा अभय सिम्मा (आंख रोग विशेषज्ञ),डा दीपक कुमार (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डा सुबोध कुमार (नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ), डा उमेश कुमार (शिशु रोग विशेषज्ञ), डा सुधा कुमारी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डा राहुल रंजन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा रामभजन प्रसाद ( होमियोपैथी), डा अमरिता सेन (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं पारा मेडिकल स्टाफ का सहयोग रहा।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़