
मंडला जिले के जनपद पंचायत मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चौगान में जम कर भ्रष्टाचार का खेल जारी है ग्राम पंचायत चौगान में शासन के नियमों का उलझनन कर अपने मन मर्जी से काम करा रहे हैं शासन के योजनाओं का मटिया मेल कर रहे हैं और जिम्मेदार मन है आखिर किसकी इशारे पर हो गई काम हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत चौगान के वन ग्राम कोपरिया के खेरमाई के पास शमशान घाट बाउंड्री वॉल का निर्माण होना था जो 12/1/2023/ में स्वीकृत हुआ था जिसकी लगत थी 344000 लेकिन जेब गर्म करने की चक्कर में शमशान घाट की बाउंड्री वॉल को खेरमाई बाउंड्री बना दिया गया जो शासन की नियम के विरुद्ध है
