
गम्हरिया, 05 जून 2025 — विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गम्हरिया प्रखंड के बिरबांस पंचायत अंतर्गत ग्राम खाकुडीह स्थित अमृत सरोवर परिसर में पौधारोपण एवं स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार द्विवेदी ने की। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया, प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में दुगधा पंचायत के ग्राम दुगधा, इटागढ़ पंचायत के तिरिलडीह, बड़ाकंकड़ा पंचायत के मधुपुर एवं नुवागढ़ पंचायत के उज्वलपुर गांव स्थित अमृत सरोवरों पर भी समान रूप से पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों, प्रखंड एवं पंचायत कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को मनरेगा के अंतर्गत चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।