जावरा—मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आलोट में 35 करोड़ 11 लाख से निर्मित महर्षि सांदीपनी विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। लोकार्पण के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक आलोट डॉ. चिंतामणि मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चन्द्रवंशी, श्री प्रदीप उपाध्याय, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्ना कुंवर कालुसिंह परिहार, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती ममता विमल कुमार जैन, प्रशासनिक अधिकारियों में डीआईजी श्री मनोज सिंह, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में सर्वसुविधायुक्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्ष 2022-23 में सीएम राइज विद्यालय की स्थापना की है। जो अब महर्षि सांदीपनि विद्यालय के नाम से पहचानें जा रहे हैं। सांदीपनि विद्यालय परियोजना मध्यप्रदेश शासन की एक महत्वाकांक्षी पहल है जो गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को भी विश्व स्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के विज़न के साथ प्रारंभ की गई है।
सांदीपनि विद्यालय आलोट में आसपास के 1600 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश लेंगे। जिनको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का लाभ मिलेगा। सांदीपनि विद्यालयों में सर्व संसाधन युक्त अधोसंरचना विकसित की गई है। इन विद्यालयों में पूर्ण विकसित स्टीम प्रयोगशाला, वोकेशनल प्रयोगशाला, आईसीटी. प्रयोगशाला, केफेटेरिया, मल्टी परपस कोर्टस, एनसीसी, स्काउट कक्ष, डांस कक्ष, म्यूजिक कक्ष, स्मार्ट अध्यापन कक्ष, सर्व सुविधायुक्त पुस्तकालय, इन्डोर जिम्नासियम, प्री प्रायमरी कक्षाओं के लिए विशेष प्रकार के कक्ष, फर्नीचर व समस्त प्रकार की खेलकुद की सामग्री आदि की सुविधा प्रदान की गई है। इस विद्यालय में 1 कि.मी. से 15 कि.मी. दूरी से आने वाले बच्चों के लिए परिवहन सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। विद्यार्थियों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विषयवार शिक्षकों के साथ-साथ संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, खेल शिक्षक, मनोवैज्ञानिक, केरियर काउंसलर आदि भी नियुक्त किये गये है।
परळी वैजनाथ येथे नवीन पशु वैद्यकीय महाविद्यालय स्थापनेसाठी जागा मंजूर
24/07/2025
जगाचा पोशिंदा असणारा शेतकरी परिस्थितीसमोर हतबल होऊन आपले जीवन संपवतोय मात्र दुसरीकडे त्याच्या सहाय्यतेची जबाबदारी किंबहुना कर्तव्य असलेले राज्याचे कृषिमंत्री विधिमंडळात बसून चक्क ‘जुगार’ खेळतायत.
24/07/2025
ये सिर्फ बिहार की बात नहीं है। महाराष्ट्र में भी चीटिंग की।
24/07/2025
जिल्ह्यातील कुस्ती खेळाडूंनी नाव लौकिक करावे – आकाश गायकवाड नि:शुल्क कुस्ती प्रशिक्षण शिबिर यशस्वी
24/07/2025
रामनगर/बगहा प्रखण्ड, गुदगुदी ,Chiutaha पंचायत सबसे ज्यादा यूरिया खाद का खेल किया गया निराला खतरे में है किसानों का निवाला गौनाहा प्रखण्ड के सम्बन्धित पदाधिकारियों के भारी लापरवाही का परिणाम है किसानों का परेशानी : सूत्र यूरिया खाद के महाकिल्लत से किसानों का खाना पीना भी हुआ दुस्वार , इनका दुखड़ा कोई नही है सुनने वाला। गौनाहा प्रखण्ड के छोटे किसानों की आज कल की यही दिनचर्या है कि सुबह से शाम तक नरकटियागंज ,रामनगर बगहा मैनताड़ आदि जगहों पर यूरिया खाद के लिए करते हैं तलास। आज कल कोई किसी भी राजनीति पार्टी का कोई भी नेता नही ले रहे हैं मजबूर किसानों की सूद। तपती गर्मी का प्रवाह किये बिना किसान घण्टों लगते हैं लाइन में , तभी भी नही मिल पाता है सभी को यूरिया खाद। यूरिया के खरीददार हजारों में और खाद का पैकेट उपलब्ध है सैकड़ा में। मितनी के लाइसेंन्धारी राधा कुमारी के विरुद्ध में ग्रामीण सहित वार्ड सदस्या और सीठी के निरंजन खाद दुकानदार के विरुद्ध में खुद पंचायत सलाहकार ने प्रखण्ड कृषि कार्यालय में रिसीव कराए आवेदन। कार्यवाही का है इंतजार। न्यूज 9 टाईम्स पश्चमी चम्पारण गौनाहा से आशिक हुसैन की रिपोर्ट। रामनगर/बगहा प्रखण्ड अंतगर्त्त आज कल यूरिया खाद के लिए मारे मारे फिर रहे हैं किसान। ज्ञात हो कि प्रखण्ड के किसानों को यूरिया खाद के लिए भारी से भारी किम्मत चुकानी पड़ रही है। लेकिन फिर भी आवश्यकता के अनुसार किसी भी किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध नही हो पा रहा है। गौरतलब हो कि आए दिन किसान प्रखड से बाहर के प्रखंडों में यूरिया खाद की तलास में निकल पड़ते हैं , जैसे कि चिड़िया जोड़ी अपने बच्चे के आहार के लिए। ।
24/07/2025
*एक प्लेटफार्म पर होगा सारे विभागों का डाटा, योजना को कैबिनेट की मंजूरी*
24/07/2025
ट्रंप ने 25वीं बार अपनी बात दोहराई 👇
24/07/2025
The BJP is stooping to its lowest!
24/07/2025
क्रेशर संचालकों कों खनिज व परिवहन नियमों के पालन के निर्देश, खनिज विभाग नें ली बैठक……
24/07/2025
एक पेड़ राजेश्वर भगवान के नाम के तहत खांडी में किया पौधारोपण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!