A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

मुरादाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच ईद-उल-अजहा की नमाज: सड़क से छतों मे फोर्स, ड्रोन से निगरानी; DM-SSP की हिदायत- कुर्बानी की फोटो वीडियो पोस्ट न करें

मुरादाबाद में ईद-उल-अजहा यानी (बकरीद) की नमाज
कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई। नमाज को सकुशल
सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम
किए थे। ईदगाह के अलावा शहर की तमाम मस्जिदों
में बकरीद की नमाज अदा की गई। शहर में शांति और
सौहार्द का माहौल बना रहा और नमाज बाद लोगों ने
एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। बड़ी तादाद में
नमाजी ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की।
ईदगाह में नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली ने ईद
उल अजहा की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद क़ौम
की तरक्की, मुल्क में चैन अमन आपसी भाईचारे के
लिए दुआ की गई।
नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस
प्रशासन ने ईदगाह को कई सेक्टर में बांटा था। डीएम
और एसएसपी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी नमाज
से पहले ईदगाह में मौजूद रहे। सिविल डिफेंस की भी
ड्यूटी लगाई गई थी। इसके अलावा ड्रोन से निगरानी
भी की गई थी। एसएसपी और डीएम समेत तमाम
अधिकारी ईदगाह में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे
थे।इमाम शहर ने लोगों से अपील की थी कि त्योहार में कोई
नई परंपरा न शामिल करें और आपसी भाईचारे, इत्तेहाद
और अमन के साथ त्योहार को मनाएं।
नगर निगम ने भी साफ सफाई के कड़े इंतजाम किए हैं।
ईदगाह और अन्य मस्जिदों के आसपास साफ सफाई
का विशेष ध्यान रखा गया है। निगम ने 4 जोन में 8
क्यूआरटी टीमें लगाई थीं जो कि साफ सफाई और अन्य
व्यवस्थाओं का ध्यान रख रही हैं।
पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। ईदगाह और
अन्य मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया
था। इसके अलावा पुलिस ने लोगों से शांति और सौहार्द
बनाए रखने की अपील की थी, साथ ही कुर्बानी की
कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर न पोस्ट
करने की हिदायत दी है। ईदगाह और उसके आसपास
पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस तैनात की गई थी।
सपा सांसद रुचि वीरा ने भी ईदगाह पहुंचकर महानगर
वासियों से मुलाकात की और बकरीद की मुबारकबाद
दी।

Back to top button
error: Content is protected !!