A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरे

प्रधान ने मनरेगा के खाते में किया फर्जीवाड़ा: मुरादाबाद में फर्जी नामों से रकम निकाली, DM ने जांच के आदेश दिए

गबन में फंसी प्रधान ने मनरेगा में फर्जी नाम डालकर
लाखों की धनराशि निकाल लीं। मामले में जिलाधिकारी
ने जांच के आदेश दिए हैं।
मुरादाबाद के राना नगला गांव की प्रधान द्वारा ग्राम
पंचायत निधि में फर्जीवाड़ा कर गबन करनेका आरोप
है। मामले की जांच कर रहे डीपीआरओ पर ग्रामीणों ने
प्रधान से सांठगांठ करने आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी
से शिकायत की है।
गांव के रामसरन, राजवीर, सचिन समेत कई ग्रामीणों
ने प्रधान प्रकाशवती की अपने कार्यकाल में विकास
की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पंचायत निधि की
धनराशि का गबन करने का आरोप लगाते हुए प्रधान की
शिकायत डीएम की थी। जिस पर डीएम ने ग्राम पंचायत
निधि में फर्जी प्रस्ताव के आधार पर धनराशि का गबन
करने के मामले में आरोपों की जांच डीपीआरओ, जिला
उद्यान अधिकारी को सौंपी थी।गांव रानीनगला रहने वाले रामसरन रजवीर और अजेंद्र
समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रधान प्रकाशवती पे 2024-25
में अपने कार्यकाल में विकास कार्य के लिए मनरेगा
योजना में काम करने मजदूरों के फर्जी नाम डाल कर
लाखों रुपए की पंचायत निधि के गबन करने का आरोप
लगाते हुए जिला अधिकारी अनुज सिंह से शिकायत
की थी। जिसकी डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी
डीपीआरओ और जिला उद्यान अधिकारी तत्काल जांच
कर आख्या मांगी थी।
जिला उद्यान अधिकारी ने अपनी जांच कर रिपोर्ट दे दी
है। ग्रामीणों का आरोप है ग्रामीणों ने शिकायत पत्र में
डीपीआरओ से जांच न करा कर अन्य किसी अधिकारी
से जांच कराने मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!