
वाराणसी : आदमपुर थाना क्षेत्र में धारदार हथियार से तीन युवकों पर हमला, जाँच में जुटी पुलिस
चन्दौली /वाराणसी आदमपुर थाना क्षेत्र के बहेलिया टोला इलाके में रविवार रात को कतुआपुरा निवासी तीन युवकों पर कुछ अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
क्षेत्र में व्याप्त चर्चा के अनुसार, बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक जब उधर से गुजर रहे थे, तभी दूसरे समुदाय के कुछ लोगों से उनका किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल तीनों युवकों ने हमले के तुरंत बाद आदमपुर थाना पहुँचकर घटना की लिखित सूचना दी। आदमपुर पुलिस ने बिना देर किए घायल युवकों को मेडिकल मुआयना के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की गहनता से जाँच-पड़ताल में जुट गई है। अभी तक हमले के पीछे के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।