
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का ग़ाडरवारा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत
=========
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का गाडरवारा पहुँचने पर यहाँ स्थित हैलीपैड पर परिवहन एवं Department of School Education, Madhya Pradesh मंत्री श्री Uday Pratap Singh ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान सांसद चौ. दर्शन सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद श्री कैलाश सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
ज़िला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री डॉ यादव का संभागायुक्त श्री धनंजय सिंह भदौरिया, डीआईजी श्री अतुल सिंह, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका ने भी पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैलीपैड से रुद्र कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हुए। इस दौरान हैलीपैड के समीप कतारबद्ध खड़े स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने भी उनका अभिनंदन किया