
सीकर. आगामी मानसून को देखते हुए सरकार की ओर से प्रदेश में चलाए जा रहे वंदे गंगाजल संरक्षण जन अभियान के तहत प्राचीन स्रोतों का संरक्षण करने के साथ ही स्वच्छता और पर्यावरण के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार के जल संरक्षण को लेकर किए जा रहे प्रयासों के तहत रविवार को सीकर शहर के सांवली रोड स्थित माधव सागर तालाब में सीकर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों की ओर से स्वच्छता का संदेश देते हुए माधव सागर तालाब की साफ—सफाई की गई और राज्य सरकार के वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए तालाब में साफ सफाई कर कचरा निकालकर स्वच्छ बनाया गया। अभियान के दौरान जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एडीएम रतन कुमार, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा मौजूद रहे और अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया।
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान पखवाड़ा 5 जून से 20 जून तक मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंगा दशहरा से पखवाड़े का शुभारंभ हुआ है जिसमें विभिन्न विभागों के द्वारा जल संरक्षण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगर परिषद क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से श्रमदान कर और प्राचीन जल स्रोतों की साफ—सफाई की जा रही हैं।
जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि इसी कड़ी में सीकर शहर के प्राचीन माधव सागर तालाब पर नगर परिषद की ओर से साफ—सफाई कर जल संरक्षण के लिए तैयार किया जा रहा है। जिला कलेक्टर शर्मा ने आमजन से जल संरक्षण करने और सिंगल युज प्लास्टिक का बायकॉट करने,वन ट्री वन वुमन के अंतर्गत पेड़ लगाने ,जल, पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर जिले के लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में जल संरक्षण के लिए स्रोत बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों में नल के माध्यम से पानी की सप्लाई होने लगी लेकिन हमारी नई पीढ़ी में प्राचीन स्रोतों की संरक्षण एवं रखरखाव में जागरूकता की कमी आई है।
उन्होंने बताया की सदियों से हम जल संरक्षण के स्रोत बना रहे हैं, लेकिन विगत कुछ वर्षों में नल के माध्यम से पानी की सप्लाई होने लगी उसके बाद से हमारी नई पीढ़ी में प्राचीन स्रोतों के संरक्षण करने की जागरूकता में कमी आई है। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के प्रति युवाओं की जागरूकता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि सभी छात्र-छात्राओं, आमजन को जल संग्रहण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाए ताकि जल संरक्षण के माध्यम से प्रदेश में गिरते भू—जल स्तर को ऊपर उठाया जा सके। जिला कलेक्टर शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि वह पानी का दुरुपयोग नहीं करें। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार , जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा, अधिशाषी अभियंता प्रतिभा चौधरी, नागरमल सहित बड़ी संख्या में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, स्काउट गाइड मौजूद रहे।