
जयपुर 09 जून। भरतपुर जिले की थाना मथुरागेट पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर जबरन गर्भपात कराने की कोशिश के गंभीर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में सदाकत पुत्र लियाकत (28) तथा फारूख पुत्र सफीक (27) मछली मोहल्ला, गोवर्धन गेट, भरतपुर के रहने वाले हैं एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश यादव के सुपरविजन तथा वृत्ताधिकारी शहर पंकज यादव आईपीएस के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एसपी कच्छावा ने बताया कि 31 मई 2025 को पीड़िता के पिता द्वारा थाना मथुरागेट में रिपोर्ट दी गई थी कि 31 मार्च को उसकी नाबालिग बेटी को फारूख, सदाकत, समीर उर्फ बंगाली, अज्जू उर्फ अजरूद्दीन आदि ने चाकू दिखाकर जबरन अगवा कर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपियों ने गर्भ में पल रहे शिशु का जबरन गर्भपात कराने की कोशिश भी की पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर थाना मथुरागेट में बीएनएस तथा पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मामला अत्यंत संवेदनशील होने के कारण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने सघन प्रयास कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। फिलहाल मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस द्वारा पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है तथा मामले में गहनता से जांच की जा रही है। एसपी कच्छावा ने टीम के त्वरित व प्रभावी कार्य को सराहा तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।